नयी दिल्ली 31 जनवरी 2020एक बड़ी खबर आ रही हैजनिर्भया के दोषियों की फांसी एक बार फिर टल गयी है। कल सुबह 7 बजे फांसी दिया जाना था, लेकिन अब जो खबर आयी है उसके मुताबिक निर्भया के दोषियों की डेथ वारंट अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने अब से कुछ देर पहले एकलाइन का आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक कल होने वाली फांसी टाल दी गयी है। निर्भया के गनहगार फांसी की सजा को टालने के लिए हरसंभव कानुनी विकल्पों का इस्तेमाल कर रहे हैं. गनहगार विनय ने फांसी पर रोक लगाने की मांग की है. पटियाला हाउस कोर्ट में गुरुवार को विनय की ओर से दाखिल याचिका में राष्ट्रपति के पास दया याचिका लंबित होने के आधार पर फांसी पर रोक लगाने की अपील की गई है, वहीं, मामले में एक और दोषी पवन के नाबालिग होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई थी. पवन की ये याचिका भी कोर्ट ने खारिज कर दी.
निर्भया के दोषियों को कल नहीं होगी फांसी.अगले आदेश तक के लिए कोर्ट ने लगायी रोक, कल सुबह दी जानी थी चारों दोषियों को फांसी