जल संस्थान कानपुरनगरोगन कानपुर-(दीपक गौड़) सेवानिवृत्त सम्मान समारो बोगी कर्मचारी भी हाशि स्ववियर matu ral BLODटिको व्य कर्मचारियों पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर के तत्वधान पर जल संस्थान जोन नंबर एक में सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हरसेठिया के लिए आयोजित कानपुरनगरोगन सम्मान समारोह के दौरान कानपर मंडल के मंत्री आरसी कनौजिया ने आयोजित समारोह में सुधार कर सम्मानित किया गया तथा उपस्थित कर्मचारियों और पेंशनरों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार ने वर्ष 2005 से कर्मचारियों के लिए नई पेंशन लागू कर दी है अब पुरानी पेंशन प्राप्त कर रहे पर भी खतरा मंडरा रहा है सेवा निर्मित के बाद पेंशनरों के घर में बैठने की आवश्यकता नहीं है वह अपने अधिकारों के लिए आगे आएं सभी विभागों के कर्मचारियों को सरकार की नीतियों से अवगत कराने के लिए क्षेत्रों में दौरा कर एकजुटता करेंगे कार्यक्रम में प्रमुख रुप से श्रम विभाग कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभात मिश्रा ,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर के मंत्री उदय राज सिंह यादव ने संबोधित किया शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर आरसी कनौजिया, प्रभात मिश्रा, उदय राज सिंह यादव ,अजय कुमार वाल्मिक, बिंदा प्रसाद रवि पाल, धर्मवीर, रामखेलावन, आदि लोग उपस्थित रहे.
सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन में राशिकरण के लिए एकजुटता बनाकर करना पड़ेगा आंदोलन : आरसी कनोजिया