कानपुरः सोशल मीडिया पर कोरोना की अफवाह फैलाने पर मुकदमा

किदवई नगर समाचार संवाददाता सुरेश यादव कानपुर में सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के फैलने की अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ बर्रा पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी रणजीत राय ने बताया कि वाट्सएप पर एक मोबाइल नम्बर से बर्रा सब्जी मंडी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की बात बताई गई। उस मरीज की वजह से कई लोगों के संक्रमित होने की भी अफवाह फैलाई गई। जांच पड़ताल में मामला फर्जी निकला। इसके बाद वायरल मैसेज के मोबाइल नम्बर के आधार पर संजय शुक्ला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.